🙏 "कन्या महाविद्यालय ने B ग्रेड पाया" 🙏
कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों तक, अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में आज विशेष खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में नैक टीम से जो उन्होंने उपलब्धि पाई,वह बहुत अनुकूल थी।
बांसवाड़ा संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय जिसके पास बहुत बड़ा कैंपस था और स्टाफ भी बहुत बड़ा था। जिनकी तैयारी भी अच्छी थी और साज- सजावट तो सबका ध्यान आकर्षित कर ली थी। पूरे शहर में चर्चा थी और मैं घूम घूम कर उनकी तैयारी के प्रत्येक बिंदु को देख रहा था ताकि कुछ सीख सकूं। उनकी प्रशंसा भी हुई लेकिन परिणाम आशा-अनुरूप नहीं आया। जब उनको "सी" ग्रेड मिला तो सभी का दिल टूट गया।
इसके विपरीत हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय जेल की दीवारों के भीतर बिना किसी प्लेग्राउंड के और न्यूनतम स्टाफ सदस्यों के साथ अपनी तैयारी में जुटा था। नख से लेकर शिख तक के श्रम,समर्पण और सहयोग से नैक टीम का दिल जीतने का प्रयास किया,अपने कॉलेज का ग्रेड पाने के लिए। शुरुआत बहुत आशाजनक नहीं था लेकिन हम सभी ने अपनी आशा नहीं छोड़ी। हम सभी के प्रयास से समय का चक्र बदला। बुद्धि से चलने वाले नैक टीम के पीअर सदस्य हृदय की भी बात करने लगे। प्रयास के बाद प्रार्थनाओं का दौर चला। आज दिल को बहुत सुकून और सुखद अनुभूति का एहसास हो रहा है। इसलिए क्लास में पढ़ाते समय ज्योंही मैंने यह समाचार देखा, मैं अपनी हार्दिक भावना को आप तक पहुंचाए बिना नहीं रह सका। महाविद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। टीम को लीड करने वाले व्यक्तित्वों को सलाम। बरसों की कठिन मेहनत आज रंग लाई। 🙏🙏🙏May God bless us 🙏🙏🙏
"जहां कभी जेल की दीवारें थीं
वहां आज चिड़िया चहचहाती हैं।
रोज नए-नए गीत गाती हैं
और अपने सपनों को सजाती हैं।"
इन चिड़ियों के सपने को सजाने वाले शिक्षकों द्वारा अत्यंत प्रतिकूल परिस्थिति में महाविद्यालय परिवार के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से जो "B" ग्रेड मेंटेन किया गया है, वह काबिले तारीफ है।🙏🙏🙏🌹🌹🌹
डॉ.सर्वजीत दुबे