🙏पीएम मनमोहन जी को विनम्र श्रद्धांजलि🙏


'मन को मोहने वाली काम की कला'


एक सुबह अंधेरी सी लगी जब समाचारपत्र उठाते ही डॉ. मनमोहन सिंह जी के सदा के लिए मौन हो जाने की खबर देखी। कम से कम बोलने वाले इस प्रोफेसर ने देश के लिए वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में जितना ज्यादा काम किया है, वह मन को मोह लेता है। राजनीति की घुमावदार सीढ़ियों से चढ़ते हुए इतनी ऊंचाई तक पहुंचने का सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है, जितनी बड़ी ऊंचाई मनमोहन सिंह जी को संयोगवश मिल गई। परिस्थितियां चाहें जो भी हो किंतु एक प्रतिभा बड़े राजनीतिक पद पर पहुंचते ही जनसामान्य का और राष्ट्र का कितना बड़ा कल्याण कर सकती है, यह संकोची और सरल स्वभाव वाले माननीय अर्थशास्त्री की उपलब्धियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।


आमतौर पर राजनीति में बहुसंख्या के आधार पर कोई नेता बनता है किंतु शिक्षा को समर्पित प्रतिभाएं सामान्य भीड़भाड़ से दूर एकांत में अपनी साधना करती हैं, अतः राजनीति के शीर्ष पद पर बहुत कम पहुंचती हैं। किंतु देश का यह सौभाग्य था कि मनमोहन सिंह जी को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय लिया। जब भारत की प्रतिभाएं सरकारी नौकरियों के न मिल पाने की गहन निराशा में डूब कर जिंदा जल रही थीं, तब उदारीकरण की मनमोहन नीति के कारण मल्टीनेशनल में उन प्रतिभाओं को इतनी जगह मिलीं कि सरकारी पदों के बड़े अधिकारी आईएएस,आईपीएस भी सरकारी नौकरी छोड़कर मल्टीनेशनल में जाने लगे।


तब सरकारी विभागों में प्रतिभाओं को रोकने के लिए संशोधित वेतनमान की प्रक्रिया को शुरू करना पड़ा। अन्यथा शुरू में कॉलेज शिक्षा में आने पर इतनी कम सैलरी मिलती थी कि अच्छी तरह से अपना गुजारा भी नहीं हो सकता था,परिवार चलाने की बात तो बहुत दूर। लेकिन यह मनमोहन सिंह जी की नीतियों का दूरगामी प्रभाव हुआ कि पे स्केल इतने अच्छे हुए कि हर कोई अपने परिवार के लिए अच्छा रहन-सहन ही नहीं बल्कि अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य की भी व्यवस्था कर सकता है।


जहां सोना गिरवी रखने की नौबत थी, वहां भारत सोने की चिड़िया कहे जाने के रास्ते पर कदम बढ़ाने लगा ; इसका श्रेय जिस व्यक्तित्व को जाता है, उस व्यक्तित्व के निधन से बहुत बड़ी कमी सी महसूस हो रही है। जिस राजनीति के क्षेत्र में भाषण की कला से लोग प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं, उस राजनीति के क्षेत्र में अपने काम करने की कला से इस सिख प्रधानमंत्री ने जितने लोगों के जीवन को बदला है और जितने लोगों का दिल जीता है, वह आश्चर्यजनक है और सभी के लिए बहुत बड़ी सीख है।


ओम् शांति:शांति:शांति:🌹🌹🌹


'शिष्य-गुरु संवाद' से प्रो.सर्वजीत दुबे🙏🌹